Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 02 अगस्त । शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के तहत झण्डों का निर्माण कराते हुए वितरण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा भारत की आज़ादी के उपलक्ष्य में 13 अगस्त से 15 अगस्त को लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना तथा राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न करना है।
तीन चरणों में होंगे कार्यक्रम
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में सम्पन्न किया जायेगा। इसका प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक चलेगा। जिसमें विद्यालयों की दीवारों एवं बोर्डों पर तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला (उक्त राखियों को पुलिस एवं सेनाओं को भेजा जायेगा)। सैनिकों और पुलिस कर्मियों को आभार पत्र, तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
द्वितीय चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। जिसमें तिरंगा महोत्सव, मेला, भव्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट, जन भागीदारी के साथ तिरंगा महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि होगें। अतिविशिष्ठ आयोजन में मेले में एसएचजी के स्टॉल लगाये जायेेगें। तिरंगा प्रदर्शनी, सेल्फी बूथ एवं सेल्फी को वेबसाइट पर अपलोड करना, तिरंगा रैलियाँ, यात्राऐं, तिरंगा की बिक्री एवं वितरण का प्रबंधन आदि किया जायेगा।
तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, पुलों आदि पर तिरंगा लाइटिंग, झंडा रोहण एवं सेल्फी अपलोड की जायेगी। स्थानीय स्तर पर झण्डों का उत्पादन स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग अन्य निजी सिलाई केन्द्र के माध्यम से कराया जायेगा। झण्डों का वितरण एवं बिक्री राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जन सेवा केन्द्रों, तहसील/विकास खंड कार्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र, पेट्रोल पम्प, एलपीजी सेंटर, डाकघर के माध्यम से किया जायेगा। आवासित घरों, सरकारी कार्यालयों/परिसर, सरकारी/गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक इकाइयों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए। इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3×2 होना चाहिए। उदाहरणार्थ, यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए। झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा/सूती/पॉलीस्टर/ऊनी/सिल्क आदि। झण्डे तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग कर बनाये जायेंगे। सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए। दिनांक 02 से 15 अगस्त, 2025 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि उपरान्त के आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है। घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों को लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से रैली, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ/एआरएम रोडवेज को समन्वय स्थापित करते हुए सभी सरकारी वाहनों एवं सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से वाहनों में स्टीकर चस्पा करने के साथ-साथ जागरूता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को जिला विकास अधिकारी व युवा कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये खेलकूद के मैदानों में झण्डा फहराने के साथ-साथ कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों पर ध्वजा रोहण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों/भवनों में तिरंगा लाईट के माध्यम से सजावट करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को शहर के प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों व विद्युत पोलों पर तिरंगा लाईट लगाने के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम व रैली/प्रभात फेरी आदि निकालने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अर्न्तगत शहर के मुख्य चौराहों की साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक हो तथा लाईटों से सजाया जाये। नगर निकाय यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाये। उन्होंने सीएमओ को जिला अस्पताल, सीएससी, पीएससी, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर ध्वजारोहण स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयोग किये जाने वाले सरकारी/गैर सरकारी वाहनों के साथ-साथ निजी अस्पतालों व औषद्यालयों पर ध्वजा रोहण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त विभागों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट को नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा प्रतिदिन विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page