सासनी 09 अप्रैल । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में महावीर स्वामी जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल ने भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे वर्तमान अवसर्पिणी काल के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे। उन्होंने हिंसा, पशुबलि और जात-पात के विरोध में सत्य, अहिंसा और करुणा का संदेश दिया। विद्यालय के पूर्व शिक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने ‘अहिंसा’ की परिभाषा को सरल शब्दों में समझाते हुए कहा कि किसी को चोट या नुकसान न पहुँचाना ही सच्ची अहिंसा है। शिक्षक राजीव कुमार ने भगवान महावीर के पाँच सिद्धांत — अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह — पर चर्चा की और उन्हें अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नैतिक मूल्यों, संयम, और सेवा भाव को जागृत करना था।