अलीगढ़ 13 जुलाई । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध 160 महाविद्यालयों ने सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं और शोध परियोजना कार्य अब तक नहीं कराए हैं। इससे परीक्षा परिणामों की घोषणा में अस्पष्ट देरी हो रही है और छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों को 15 जुलाई की अंतिम तिथि दी है। यदि निर्धारित समय सीमा तक परीक्षाएं नहीं कराई गईं और अंक अपलोड नहीं किए गए, तो कॉलेजों सहित बाह्य व आंतरिक परीक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को पत्र भेजकर यह सूचना दी है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि कार्यवाही समय पर पूरी नहीं की जाती है, तो परिणाम जारी नहीं किया जा सकेगा और छात्रों की आगामी पढ़ाई भी बाधित होगी।
नए सत्र की पढ़ाई 24 जुलाई से
आरएमपीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए सेमेस्टर की कक्षाएं 24 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में परीक्षाएं लंबित रहने से न केवल छात्रों का शैक्षणिक नुकसान होगा, बल्कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न खड़े होंगे।