हाथरस 19 नवंबर । नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत किशोरावस्था शिक्षा पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से उत्कृष्टता केंद्र नोएडा ने सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन सीओई नोएडा के विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सनस शक्ति सिंह राठौर और आकाश सोनी ने किया। उन्होंने तेजी से बदलते समाज में किशोरावस्था शिक्षा के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न इंटरैक्टिव गतिविधियों और सूचनात्मक सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल और संत कर्शनी पब्लिक स्कूल सादाबाद सहित शहर के प्रमुख स्कूलों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. गणेश डी. पाटिल ने किशोरावस्था शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “किशोरावस्था जीवन का वह महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें सही शिक्षा और मार्गदर्शन के माध्यम से बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है। प्रभावी शिक्षा उन्हें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ इस चरण को पार करने में सक्षम बनाती है।” स्कूल प्रबंधन ने भी इस अवसर पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “किशोरों की विशिष्ट जरूरतों को समझने और पूरा करने के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्यशालाएँ न केवल शिक्षकों को ज्ञान प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें छात्रों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और उनके लिए एक सुरक्षित एवं प्रोत्साहनकारी वातावरण तैयार करने में भी मदद करती हैं।” कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों और विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ। यह कार्यशाला शिक्षकों को किशोरावस्था से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुई।