बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सिकंदराराऊ 07 अप्रैल । बेटियों की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब सोमवार को एनएच-34 पर एटा रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी के पास एक तेज रफ्तार कार ने शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को रौंद दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव मुगलगढ़ी निवासी सुल्तान सिंह की दो बेटियों की शादी आगामी 8 मई को फिरोजाबाद जिले के गांव बामई में होनी थी। सुल्तान सिंह शादी की तैयारियों में जुटा था और सोमवार को कार्ड बांटने के बाद मोपेड से एटा से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही सुल्तान सिंह गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई और सुल्तान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और परिवार में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियों के बीच आए इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ओर जहां घर में बेटी की शादी के गीत बजने थे, वहीं अब शोक की लहर छा गई है।