
हाथरस 23 जनवरी । जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता एवं सौहार्द की भावना को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव प्रकाश की अध्यक्षता में विचार विमर्श हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण, सुव्यवस्थित, सादगीपूर्ण एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र, संविधान तथा देश के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान एवं संघर्ष की स्मृति कराता है, इसलिए इसका आयोजन पूर्ण गरिमा एवं अनुशासन के साथ किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार प्रातः 08ः30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन किया जाएगा। इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराते हुए राष्ट्रगान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 10ः00 बजे राष्ट्रध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन कराया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, संविधान की मूल भावना एवं राष्ट्रीय मूल्यों की जानकारी दी जाए। इसके साथ ही विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों जैसे नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, खेलकूद, साइकिल रेस, दंगल आदि का आयोजन किया जाए, जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि जनपद की पुलिस लाइन में झण्डारोहण कार्यक्रम के तुरन्त बाद पुलिस परेड आयोजित की जाएगी, जिसकी सलामी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ली जाएगी। परेड कार्यक्रम में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल कर्मियों की विधवाओं एवं उनके परिजनों को ससम्मान आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाए। झण्डा अभिवादन के समय तिरंगे के गौरवशाली इतिहास एवं उसके महत्व की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी जाए तथा यह स्मरण कराया जाए कि हमारे असंख्य देशभक्तों एवं अमर बलिदानियों ने जीवनभर संघर्ष कर जो स्वतंत्रता दिलाई है, उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने गणतंत्र की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश और समाज का निर्माण प्रेम, सद्भावना, मेलजोल एवं आपसी सम्मान से होता है, न कि घृणा, भेदभाव और अनादर से। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गणतंत्र दिवस का संदेश जन-जन तक पहुँचे। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ई0डी0एम0, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से पत्रकार बंधु सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।