हाथरस 30 जून । सीए दिवस की पूर्व संध्या पर नगर की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए रानू वार्ष्णेय को जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस सहेली द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समूह की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी वार्ष्णेय ने कहा “सीए जैसे चुनौतीपूर्ण एवं उत्तरदायित्वपूर्ण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी समाज के लिए गर्व की बात है। सीए रानू वार्ष्णेय ने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर युवाओं, विशेष रूप से बेटियों के लिए एक सशक्त प्रेरणा का कार्य किया है।”
इस अवसर पर समूह की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने सीए रानू वार्ष्णेय को उनके समर्पण, कार्यकुशलता और व्यावसायिक ईमानदारी के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उनके कार्यों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में वित्तीय अनुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सम्मान समारोह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देने का माध्यम भी बना कि जब हम प्रतिभा का सम्मान करते हैं, तो वह समाज और राष्ट्र को ऊंचाइयों की ओर ले जाने की प्रेरणा बनती है।