
हाथरस (मुरसान) 08 अक्टूबर । कस्बा मुरसान के रेलवे स्टेशन के निकट फाटक संख्या 324 पर रेलवे लाइन को बदलने का कार्य बुधवार को किया गया है। रेलवे लाइन पर कार्य होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों के द्वारा एक दिन पहले ही दे दी गई थी। ट्रेक बदलने कारण बुधवार की सुबह से शाम तक रेलवे फाटक बंद रहा है। दिनभर फाटक बंद कर मरम्मत का कार्य रेलवे कर्मचारियों द्वारा किया गया। फाटक बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पैदल निकलने वाले लोग फाटक के नीचे से होकर निकल गए। लेकिन वाहन को अन्य रास्तों से होकर निकाला गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस भी मौके पर मौजूद रही है। फाटक संख्या 324 बंद रहने के कारण फाटक संख्या 323 से बाजार में आने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। हर बार ट्रेन निकलने के बाद जाम की स्थित बनी रही है।










