सादाबाद 03 अक्टूबर । प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की सादाबाद तहसील इकाई का आज भव्य शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह हाथरस आगरा रोड पर बढार चौराहा के पास स्थित एक इंस्टीट्यूट के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद भर के पत्रकारों द्वारा सहभागिता की गई और सादाबाद की पूरी इकाई को शपथ के साथ सभी पत्रकारों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की सादाबाद इकाई के बैनरतले आयोजित विशाल पत्रकार शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम संजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक, प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन,सादाबाद कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार सिंह, सहपऊ कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा, सादाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र गौतम द्वारा की गई।
प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की सादाबाद इकाई के आयोजित विशाल शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, धर्मेंद्र गौतम, प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन तथा सहायक सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार, तहसील सादाबाद के अध्यक्ष रंजीत कुमार बघेल द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑंफ हाथरस तहसील सादाबाद के अध्यक्ष रंजीत कुमार बघेल, महामंत्री डॉ.योगेश शर्मा संरक्षक किशोर वार्ष्णेय एवं तहसील सादाबाद की पूरी टीम द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों का फूलमालाओं से लादकर व दुपट्टा ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की तहसील इकाई सादाबाद के अध्यक्ष रंजीत कुमार बघेल ने पत्रकारों से जुड़ी समस्या को उठाते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र में पत्रकारों के लिए बैठने के लिए कोई उचित स्थान नहीं है और उन्होंने मंच से एसडीएम सादाबाद व नगर पंचायत अध्यक्ष से सादाबाद में प्रेस क्लब भवन हेतु उनसे भूमि आवंटित किये जाने की मांग की। कार्यक्रम में सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकार अमित पाठक ने कहा कि प्रेस और पुलिस व प्रशासन का हर वक्त का आपस में तालमेल है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पत्रकारों के सहयोग के लिए हर समय तत्पर है और पत्रकार बंधुओ को पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
विशाल शपथ ग्रहण समारोह के संबोधित करते हुए प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का गठन पत्रकारों के हितों को देखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता श्री लालता प्रसाद जैन द्वारा जनपद हाथरस में पत्रकारों के हितों के लिए व उनकी आवाज को उठाने तथा उनके लिए संघर्ष करने हेतु उस समय प्रेस क्लब का गठन किया गया था और उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्श एवं मुहिम को ही आगे बढ़ाते हुए पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का गठन किया गया है। जिलाध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि पत्रकार 24 घंटे कार्य करता है और वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करता है ,लेकिन किसी से कोई मेहनताना नहीं लेता है। उन्होंने तहसील सादाबाद के एसडीएम,सीओ व अन्य मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि पत्रकारों के हित में उनकी आवश्यक समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें पूर्ण कराया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि उनका सौभाग्य है उन्हें प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित कर उन्हें मौका दिया तथा उन्होंने कहा कि पत्रकार जनहित के मुद्दों को उठाते हुए जनहित के कार्यों को करते हैं। उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की तहसील सादाबाद इकाई के अध्यक्ष रंजीत बघेल द्वारा पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन हेतु उठाई गई मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर शीघ्र से शीघ्र प्रेस क्लब भवन हेतु जमीन आवंटित करने के लिए आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुख्य आतिथि एसडीएम सादाबाद संजय कुमार द्वारा प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के सादाबाद की नगर इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार बघेल, महामंत्री डॉ. योगेश शर्मा, संरक्षक किशोर वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक कुलश्रेष्ठ, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुकेश यादव, कन्हैया लाल, मंत्री मोहन अग्रवाल, रंजीत वर्मा, उप मंत्री राम रतन शर्मा, देशराज गोला, ऑडिटर योगेश शर्मा, संगठन मंत्री सुशील शर्मा, कार्यालय प्रभारी प्रवीण गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश गौतम, सोनू चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, महामंत्री राजदीप तोमर, उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, कोषाध्यक्ष बृजेश मिश्र, मंत्री राहुल शर्मा (पुनीत शर्मा), ऑडिटर जिनेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर, कार्यकारिणी सदस्य उमाकांत पुण्ढ़ीर, उमाकांत कुलश्रेष्ठ बॉबी, पुलकित जैन, शैलेंद्र कुमार सिंह, मोनू कुरैशी, शोभित शर्मा, अमित शर्मा के अलावा प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के सासनी इकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील शर्मा, महामंत्री देव प्रकाश देव, मनोज वार्ष्णेय ,आबिद अली, डॉ. सुखबीर सिंह कभी स्वागत एवं सम्मान किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर समाजसेवी दाऊदयाल अग्रवाल, देवेंद्र बंसल चन्दू लाला, विपिन अग्रवाल, श्याम सुंदर गिरी, विश्व बंधु पाराशर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधारमन अग्रवाल, विनय जिंदल, ओमप्रकाश बघेल का तहसील सादाबाद के अध्यक्ष रंजीत बघेल एवं उनकी पूरी टीम द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल संचालन भाजपा नेता सुधीर गर्ग द्वारा किया गया। जबकि सभी का आभार तहसील सादाबाद के अध्यक्ष रंजीत कुमार बघेल द्वारा व्यक्त किया गया।