सादाबाद (सहपऊ) 04 दिसंबर । आज सुबह कस्बा के एमएल इण्टर पढ़ने वाली कक्षा बारह की छात्रा गृहक्लेश के चलते ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया । छात्रा ट्रेन के भय से एक ओर गिर पड़ी जिससे उसका एक पैर कट गया और दूसरा पैर की भी अंगलियां कट गई । बुरी तरह से घायल छात्रा को सीएचसी भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज में भेज दिया ।
गांव खोंडा निवासी छात्रा प्रीति पुत्री बंटी कस्बा के एमएल इण्टर कॉलेज की कक्षा बारह की छात्रा है। मंगलवार की रात को किसी बात पर लेकर उसकी मां ने उसका मोबाइल तोड़ दिया । रात में तो सब कुछ ठीक रहा । सुबह होने पर छात्रा को पिता राजमिस्त्री बंटी मकान बनाने के लिए निकल गया । छात्रा अपने छोटे भाई के साथ कस्बा सहपऊ पढ़ने के लिए आ गई । उसका भाई उसे कॉलेज के गेट पर छोड़ कर चला गया । भाई के जाते ही वह कस्बा से पांच किमी दूर जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और ट्रेन आने का इंतजार करती रही । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही एक मालगाड़ी उक्त स्टेशन से गुजरने वाली डेडिकेटेड फ्रेट कॉरोडोर रेलवे लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही थी । छात्रा ने उस मालगाड़ी के आगे कूदने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही वह गिर पड़ी और उसका एक पैर कट गया । दूसरे पैर मे भी चोट आई गई । स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी सहपऊ भेजा । सीएचसी पर छात्रा के स्वजन भी पहुंच गए । प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।