सासनी 20 जनवरी । कस्बा से सटे एक बिल्डिग मैटेरियल फर्म के गोदाम पर मैक्स लोडर गाड़ी से नकली जेके सीमेंट उतारे जा रहे थे। सूचना पर पहुँचे जेके सीमेंट के टेक्निशियन ने मौके पर नकली सीमेंट पकड़ लिया, जिसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी व चालक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। दरअसल 11 बजे करीब जेके सीमेंट के टेक्निकल टीम के सदस्य जाविद अली को सूचना मिली कि विजयगढ़ रोड़ किला तिराहा स्थित ऋषभ ट्रेडिंग कम्पनी बिल्डिंग मेटेरियल पर बिना नंबर की मेक्स लोडर गाड़ी से नकली जेके सीमेंट के बोरे उतारे जा रहे हैं। सूचना पर पहुँचे तो मौके पर बिना नंबर नंबर की मेक्स लोडर गाड़ी से गोदाम में करीब 60 बोरे सीमेंट पकड़ा, जिसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाडी व गाड़ी चालक सतेन्द्र निवासी जसराना फिरोजाबाद को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है।
टेक्निकल टीम के सदस्य ने बताया कि यह सीमेंट बिना बिल के आ रहा है। दूसरा कम्पनी का कोड भी नहीं हैं। यह सीमेंट नोट फॉर सेल का होता हैं, जो सरकारी कामों में उपयोग होता हैं, जिसे ठेकेदारों द्वारा चोरी करके बेचा जाता है। इसे गोदाम में कम्पनीयों के नामों से री-पैक कर मार्केट में बेचा जाता हैं, जो कि आम मार्केट से सस्ता होता है। इसे दुकानदार बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। जब गोदाम के बारे में जानकारी ली तो बताया कि अलीगढ़ में एक गोदाम हैं, जिसमें जेके ही नहीं अन्य कम्पनीयों का नकली सीमेंट तैयार होता है। कम्पनी के कर्मचारी जाविद अली ने नकली सीमेंट गोदाम में पकड़े जाने की तहरीर कोतवाली पुलिस में दी हैं।