Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 25 नवंबर । नगर पंचायत सहपऊ में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी ने पटि्टका अनावरण कर, लोकार्पण किया । नगर पंचायत में सामुदायिक भवन का निर्माण करीब 30 लाख रुपए धनराशि से कस्बा के रामलीला मैदान में करवाया है। इस भवन के बनने से गरीब तबके के लोग उसमें अपने सांस्कृतिक और धार्मिक कार्य करवा सकेंगे। विधायक के सामने लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं के मुद्दे उठाए । इन समस्याओं में से प्रमुख समस्या मथुरा एटा रोड पर चलने वाली निजी बसों को लेकर थी । लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर निजी बस अपनी मनमर्जी से चलाते हैं ।जलेसर रोड से सादाबाद की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है वहां के लिए करीब 45 मिनट का समय लेती हैं। लोगों ने विधायक से इस मार्ग पर रोडवेज बस चलवाने का अनुरोध किया । इसके साथ ही कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। सीएचसी एक्स-रे मशीन तो आ गई है लेकिन उसको ऑपरेट करने वाला अभी तक कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं किया है। इसके साथ ही इस केंद्र पर अल्ट्रासाउंड की कोई भी सुविधा नहीं है और ना ही कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक है जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान चेयरमैन शीला दिवाकर, चेयरमैन पति महेश दिवाकर,प्रमोद वार्ष्णेय, वीरेंद्र जैसवाल,सभासदों में रमेश बघेल, बॉबी कुमार, केशव देव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page