Hamara Hathras

16/09/2024 11:36 am

Latest News

हाथरस 17 अगस्त । कोलकाता के लालबाजार स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की नौ अगस्त की रात को सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में डॉक्टर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। आज देर शाम हाथरस में चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालकर प्राइवेट व सरकारी चिकित्सकों ने मृतका जूनियर डॉक्टर को दिलाने की मांग की। साथ ही जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। आईएमए हाथरस सिटी के आह्वान पर निजी चिकित्सक आज पूरे दिन हड़ताल पर रहे, कल रविवार सुबह छह बजे तक हड़ताल जारी रहेगी ।  24 घंटे की हड़ताल के दौरान चिकित्सक केवल इमरजेंसी सेवा देंगे। वही आज सुबह तहसील सदर पहुँचकर आईएमए हाथरस सिटी के आह्वान चिकित्सकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया।

फोटो : कैंडल मार्च निकालते हाथरस के चिकित्सक।

आज कोलकाता महिला चिकित्सक बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध एवं हत्या के विरोध में डॉ भरत यादव के सरिता प्रेम हॉस्पिटल मोहनगंज से आज रामलीला ग्राउंड होते हुए सासनीगेट चौराहे से गांधी तिराहे तक कैंडिल मार्च निकली,  निकाली और सभी ने गाँधी तिराहा पहुंचकर स्वक्षता चौक पर श्रद्धांजलि दी। आज आईएमए हाथरस के सभी पदाधिकारियों एवं सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस जघन्य अपराध का विरोध करते हुए रैली में वी वांट जस्टिस के नारे लगाये  . अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह सोलंकी, सचिव डॉ प्रदीप रावत और कोषाध्यक्ष डॉ भरत यादव ने कहा कि अपराधी को सजा नहीं मिलती या चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए नया कानून नहीं बनता, तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बात करके विशाल आंदोलन किया जायेगा। साथ ही हम सरकार से अनुरोध भी करते हैं यदि पूरे देश की ओपीडी एक साथ बंद होगी तो बेगुनाह मरीजों को भी इसके परिणाम भुगतने पड़ें उससे पहले केंद्र सरकार राष्ट्रहित में चिकित्सकों की सुरक्षादृष्टि से नये कानून बनाये। मृतका आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सेकंड ईयर पीजी स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टर थी। उसकी बस इतनी पहचान है कि वो कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की पीड़िता है। संपूर्ण देश में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर महिला चिकित्सक अपनी पढ़ाई कर रही हैं अथवा कार्यरत हैं दिल दहलादेने वाले इस अपराध के बाद सभी के परिजन चिंतित हैं फिर भी वो सेवाएँ दे रही हैं। ये बात समाज को कब समझ आएगी कि हमारे देश की बहन बेटियाँ हैं इतना कुछ देश के लिए कर रही हैं उससे बावजूद भी एक के बाद एक अपराध सुनने को मिलते हैं चाहे फिर वो राजस्थान के दौसा की महिला चिकित्सक का प्रकरण हो या कोई और।

फोटो : एसडीएम को ज्ञापन देते आईएमए हाथरस सिटी के पदाधिकारी।

आज की केंडल मार्च में आईएमए हाथरस सिटी अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह सोलंकी, सचिव डॉ प्रदीप रावत,  कोषाध्यक्ष डॉ भरत यादव की विशेष भूमिका रही तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज शर्मा, डॉ एस के राजू सदस्य सी डवल्यू सी, डॉ विनोद सक्सेना सह सचिव एच बी आई, डॉ एम सी गुप्ता, डॉ संजय अग्रवाल सदस्य एस डव्ल्यू सी, डॉ आई के खुराना ,डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ पंकज शर्मा, डॉ अजय बंसल, डॉ अंकुल मित्तल, डॉ ललित पाठक ,डॉ के के शर्मा ,डॉ गोपाल वर्मा, डॉ दीपिका शर्मा, डॉ राजेश गौतम, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ माधवी शर्मा, डॉ पंकज शर्मा, डॉ केके शर्मा, डॉ समर सिंह, डॉ आरके सिंह, डॉ रवि दुबे, डॉ शालिनी गुप्ता, डॉ मीनाक्षी मिश्रा, डॉ अनुपम सिंह, डॉ अंकुल मित्तल, डॉ ललित पाठक, डॉ पूजा साहनी, डॉ अमित साहनी, डॉ प्रियंका दास जैन, डॉ निखिल जैन,डॉ दीपा गुप्ता, डॉ विकास शर्मा, डॉ स्वाति गोयल आदि के अलावा नगर के सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page