Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 28 नवंबर । गांव कैलोरा निवासी हाल निवासी प्रोफेसर कालोनी बागला कालेज हाथरस निवासी ​शिवम ने कोतवाली सदर में लि​खित ​शिकायत की है। ​​शिकायत में उसने लिखा है कि 20 नवंबर को उसका भाई हिमांशु और मौसी के लड़का मुनेन्द्र कुमार सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर अपने मित्र के पास ओढपुरा जा रहा ​था । रात करीब 11़40 बजे मुरसान रोड बौहरे वाली देवी के गेट से 100 मीटर पहले तेजी एवं लापरवाही से आ रहे ट्रक के चालक ने उसके भाई को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । दोनों घायल हो गए । इनमें से हिमांशु को काफी गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहां से अलीगढ़ मेडीकल में भर्ती करा दिया । जहां उसका उपचार चल रहा है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page