
हाथरस 07 नवम्बर । हाथरस के रामलीला मैदान में आगामी 16 नवंबर को प्रातः 11 बजे से 135वां वार्षिक कंस वध एवं श्री कृष्ण-बलराम प्रस्थान मधुर कृष्ण लीला का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाथरस लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर उपस्थित रहेंगे। इस धार्मिक आयोजन का संचालन हाथरस रोट समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विमलेश शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, बीनेश, उमेश, डॉ. शेखर शर्मा और अमित श्रोती मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कार्यक्रम की संरक्षक के रूप में पॉलोमी शुक्ला पत्नी प्रशांत शर्मा (आईएएस) की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।









