हाथरस में मिलावटी गुड़ की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई, सैंपल जांच को भेजे गए
हाथरस 08 अप्रैल । शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद हाथरस के विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी गुड़ की आशंका के चलते छापामार कार्रवाई की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुशल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्यवाही तहसील सासनी में की गई। कार्यवाही के दौरान पारस कॉलोनी हीराम इलायची रोड स्थित किराना स्टोर, गांधी चौक, राजेंद्र किराना स्टोर, ग्राम रीठ और तिलसराम स्टोर से गुड़ के कुल छह नमूने संदेह के आधार पर जांच हेतु लिए गए। यह सभी नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य, ओमकार प्रसाद, कुशल कुमार गुप्ता, डॉ. विकास कुमार एवं मालती सिंह मौजूद रहे।