हाथरस 03 मई । “मेहनत उसकी लाठी है, मजबूत उसकी काठी है, विकास की वह नींव है, जीवन उसका सीख है…” इन्हीं भावों को आत्मसात करते हुए 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर हाथरस में उन सभी मेहनतकश मजदूरों का सम्मान किया गया, जिनके परिश्रम के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। कार्यक्रम के अंतर्गत ई-रिक्शा चलाने वाले, फलों व सब्जियों के ठेले लगाने वाले, चाय की टपरी चलाने वाले, ईंट भट्टों पर काम करने वाले श्रमिकों के साथ-साथ घरों में काम करने वाली महिलाओं का भी हृदयपूर्वक सम्मान किया गया। सभी को अंगोछा व छाछ का पैकेट भेंट स्वरूप दिया गया, जिससे उन्हें सम्मान के साथ-साथ स्नेह का भी अनुभव हो।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा, “मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब हर श्रमिक के घर में प्रतिदिन भरपेट भोजन उपलब्ध हो और उनका जीवन सुरक्षित एवं सम्मानजनक हो। जब मजदूर का होगा विकास, तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश। कार्यक्रम को सफल बनाने में चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, आईपीपी गीता वार्ष्णेय, प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, सचिव प्रभा वार्ष्णेय, बाह्य प्रेसिडेंट आशु वार्ष्णेय, नीरू वार्ष्णेय, इशा वार्ष्णेय एवं मुक्ति जैन सहित अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।