सिकंदराराऊ (हसायन) 29 नवंबर । स्थानीय कोतवाली के स्थानीय कस्बा के मोहल्ला दखल स्थित एक व्यापारी के गोदाम के अंदर रखे हुए परचून के लाखों रूपए के सामान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने के कारण परचून का लाखों रूपए का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी दुकान में कस्बा के ही दूसरे पडोसी व्यापारी का सामान भी रखा होने के कारण वह भी आग के चपेट में आकर जलकर स्वाहा हो गया। कस्बा के बाजार में अंकुश गुप्ता इंटरप्राइजेज के नाम से अंकुश गुप्ता व्यापारी की फर्म है। कस्बा के व्यापारी अंकुश गुप्ता का कस्बा के ही सब्जी मंडी के पीछे गली में मोहल्ला दखल में एक दुकान में गोदाम बना हुआ है। अंकुश गुप्ता प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार की शाम को अपने प्रतिष्ठान के साथ ही अपने गोदाम को बंद करने के उपरांत अपने घर के लिए चले गए। शुक्रवार की सुबह कस्बा के मोहल्ला दखल में दुकान में बने हुए गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को किसी प्रकार के सामान जलने की स्मैल जलने जैसी दुगंर्ध आने पर मोहल्ला के लोगो के द्वारा पहले तो अपने घर में इधर उधर तांक झांक कर किसी वस्तु के जलने की आशंका के दौरान जब घरो से बाहर निकलकर देखा तो पडोस में बने हुए अंकुश गुप्ता के दुकान के गोदाम में से ज्वलनशील जैसी प्रक्रिया होने पर दुकान मे बने हुए गोदाम से धुंआ के साथ दुर्गंध को आते देख मोहल्ला के लोगो के द्वारा तत्काल व्याापारी अंकुश गुप्ता को सूचना दी। व्यापारी अंकुश गुप्ता को जैसे ही दुकान स्वरूपी गोदाम में आग लगने की जानकारी हुई तो व्यापारी बदहवास स्थिति में दुकान में बने हुए गोदाम पर पहुंचकर दुकान के शटर को खोलकर देखा तो दुकान में बने हुए गोदाम में आग लगने सामान जलतर देख तत्काल नगर मोहल्ला के स्थानीय लोगों की मदद से समरसेबिल चलवाकर पानी की बौछार कर आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान स्वरूपी गोदाम में रखे सामान में अज्ञात कारण से लगी आग के दौरान जल रहे सामान को बचाने के लिए तमाम प्रयास किए गए मगर जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान स्वरूप गोदाम में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इसी दुकान में बने हुए गोदाम में पडोस के ही दुकानदार शांतिलाल वार्ष्णेय का लाखो रूपए की कीमत का सामान भी जलकर राख हो गया।कस्बा के स्थानीय लोग दुकान स्वरूपी गोदाम में आग लगने से हुए नुकसान को लेकर आपस में आग के अचानक किस प्रकार से लगने का कारण पता करने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे थे।