Hamara Hathras

Latest News

सासनी 08 अप्रैल । सकल दिगंबर जैन समाज सासनी की ओर से भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव इस वर्ष 10 अप्रैल को पूरे श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 9 अप्रैल को विश्व शांति एवं कल्याण की भावना के साथ विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जाएगा। सुबह प्रातः 8 बजे से 9:30 बजे तक श्री 1008 पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, सासनी में सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना और वैश्विक शांति व सद्भाव का संदेश फैलाना है। इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय संस्था “जीतो” द्वारा स्वरूप प्रदान किया गया है। खास बात यह है कि इस मंत्र उच्चारण में 108 देशों के लोग भाग लेंगे और भारत के हर नगर व शहर में अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी अंबुज जैन के अनुसार, नवकार महामंत्र किसी व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि गुणों को नमस्कार करता है और यह मंत्र आत्मा की शुद्धि, मन की शांति, मोक्ष प्राप्ति और अहिंसा का संदेश देता है। 10 अप्रैल को भगवान महावीर के जन्मकल्याणक अवसर पर प्रातःकाल अभिषेक व पूजन, ध्वजारोहण के उपरांत एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक, पथवारी, बर्फखाना, बजरिया, अयोध्या चौक, कन्या इंटर मार्ग, बस स्टैंड से होती हुई पुनः जैन मंदिर सासनी पहुंचेगी। शाम को आरती, पालना झुलाना और भजन-नृत्य के कार्यक्रम होंगे। इस आयोजन में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। जैन मंदिर के महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि यह आयोजन नगर में धर्म, शांति और एकता का प्रतीक बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page