सादाबाद 22 जनवरी । थाना चन्दपा पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से ₹580/- रूपये नगद व ताश की गड्डी बरामद । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दपा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पांच जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 580/- रूपये नगद व 52 पत्ता ताश बरामद हुए है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. अजय कुमार पुत्र भगत सिंह नि0 महमूदपुर बृहमणान थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
2. संजय पुत्रअमर सिंह नि0 महमूदपुर बृहमणान थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
3. सुनहरी पुत्र राधेश्याम नि0 महमूदपुर बृहमणान थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
4. शीशपाल पुत्र भरत सिंह नि0 महमूदपुर बृहमणान थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
5. ओमवीर पुत्र महवारी सिंह नि0 महमूदपुर बृहमणान थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।