सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 21 अप्रैल । कस्बे में 27 और 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा को लेकर मार्ग परिवर्तन की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और वर्तमान मार्ग की समस्याओं को बताते हुए वैकल्पिक मार्ग की अनुमति मांगी। मेला कमेटी का कहना है कि हर वर्ष शोभायात्रा का परंपरागत मार्ग – अंबेडकर तिराहा, बिजली घर, मोहल्ला ब्रह्मानपुरी, जलेसरी गेट, मुख्य बाजार, ललित गेट होते हुए पुनः अंबेडकर तिराहे तक रहता है। लेकिन अब इस मार्ग में कई स्थानों पर सड़कें ऊँची हो चुकी हैं, पुलिया व रैंप निर्माण के चलते रास्ते संकरे हो गए हैं, और मकानों के छज्जे भी नीचे आ गए हैं, जिससे झांकियों का निकलना मुश्किल हो गया है।
अनिल कुमार ने प्रस्तावित किया है कि शोभायात्रा को अब अंबेडकर तिराहा, बिजली घर, हसायन-बाईपास रोड, काली माता मंदिर मार्ग से निकाला जाए ताकि सुगम और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने मांग की कि एसडीएम द्वारा मौके पर जाकर रास्तों का निरीक्षण कर मार्ग परिवर्तन की अनुमति दी जाए। इस मुद्दे को लेकर आगामी 23 अप्रैल को श्रीराम मंदिर ब्रह्मानपुरी में एक बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। स्थानीय लोगों और आयोजकों ने प्रशासन से उचित निर्णय की अपेक्षा जताई है, जिससे शोभायात्रा गरिमा व सम्मान के साथ संपन्न हो सके।