
हाथरस 22 जनवरी । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आगामी 24 जनवरी को बागला डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थलीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आगंतुकों एवं लाभार्थियों के प्रवेश एवं निकासी मार्ग, वाहन पार्किंग व्यवस्था, मुख्य मंच, विभिन्न विभागों के स्टॉल, यातायात प्रबंधन, बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, साउंड/माइक सिस्टम, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वच्छता, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की समस्त तैयारियों को समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को भव्य, सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न कराना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















