सासनी 09 नवम्बर । थाना सासनी पुलिस द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मुकदमे से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उर्फ दीपा पुत्र ओम प्रकाश थाना सासनी से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। आपको बता दें कि कल शुक्रवार को वादी प्रदीप कुमार अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र विर्रा, थाना सासनी द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना सासनी पर सूचना दी कि वह अपनी टीम के साथ ग्राम विर्रा में राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे तभी चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण द्वारा हम लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की व जान से मारने की धमकी दी गई । जिसके सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में आज थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मारपीट के मुकदमे से सम्बन्धित दीपक उर्फ दीपा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा व ब्रजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी बिर्रा थाना सासनी को बिर्रा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उर्फ दीपा शातिर किस्म का अपराधी एवं थाना सासनी से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । जिसकी हिस्ट्री शीट संख्या 66ए है । जिसके विरूद्ध जनपद के थाना सासनी, थाना सिकन्द्राराऊ, थाना हाथरस जंक्शन में गृहभेदन/चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, गुण्डा, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है ।