सादाबाद 25 जुलाई । क्षेत्र की एक आत्मनिर्भर सहकारी समिति पर महिला को लोन दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने समिति संचालक, सचिव सहित तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला, जो वर्तमान में आगरा में रहती है। 28 जून 2025 को वह अपनी बहन के साथ क्षेत्रीय आत्मनिर्भर सहकारी समिति पर ऋण के संबंध में जानकारी करने पहुंची। इस दौरान समिति सचिव और संचालक ने ऋण दिलाने का आश्वासन दिया और बदले में उन्हें खुश करने की पेशकश की। पीड़िता का आरोप है कि उसे कई बार आरोपियों ने समिति पर लोन दिलाने के बहाने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 17 जुलाई 2025 को आरोपियों ने पीड़िता को एक बार फिर समिति बुलाया और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर सचिव, संचालक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत देते हुए आरोपियों के उत्पीड़न से खुद को बचाने की गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में पीटर पचौरी, बंटी पचौरी व एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय सहायता की धारा 70 (1) के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।