
हाथरस (मुरसान) 06 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव पर फरसोटी के रहने वाले सेना के जवान सत्यवीर सिंह उम्र 52 वर्ष का रविवार की सुबह निधन हो गया है। सीआरपीएफ के जवान का शव सोमवार की सुबह पैतृक गांव फरसोटी पहुंचा, शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों को रोते बिलखते देखकर वहां पर किसी की आंखें नम हो गई। सूचना पर जिला पंचायत सदस्य राजा गरुड़ ध्वज सिंह व काफी संख्या में ग्रामीण भी और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। गांव की निकट ही अंतिम संस्कार किया गया। जहां पर साथ आए जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। परिजनों का कहना है कि सत्यवीर सिंह सीआरपीएफ में जवान थे। इस समय उनकी तैनाती मध्य प्रदेश के शिवपुरी ग्वालियर थी। उनकी पत्नी राजबाला गांव फरसोटी में रहती है और बेटा विपिन दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बेटी की शादी हो चुकी है। रविवार की सुबह पूजा करने के बाद अपने बटालियन के साथ कहीं रवानगी पर जा रहे थे। साथियों के साथ लाइन में खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ था, कुछ देर बाद ही अचानक मौत हो गई। सत्यवीर चार भाई थे। सबसे बड़े सुखराम, दूसरे सत्यवीर, तीसरे देवेन्द्र, चौथे बबलू। देवेन्द्र की गंभीर बीमारी के कारण करीब 3 साल पहले मौत हो चुकी है।










