हाथरस 12 सितंबर । दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा अंशु कुशवाहा ने सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित नेशनलस एथलेटिक मीट अण्डर – 17 में शानदार प्रदर्शन किया जिसका आयोजन संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल वाराणसी में 9 से 13 सितम्बर 2025 में किया गया। इस मेगा एथलेटिक मीट (राष्ट्रीय) में कुल 1000 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें न्ण्।ण्म्. के स्कूल भी शामिल थे। हमारे विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा अंशु ने 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने 1500 मीटर में दूसरा और 3000 मीटर में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही दोनों स्पर्धाओं में अंशु ने 1 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक जीता। अंशु का चयन नवंबर में होने वाले एसजीएफआई (स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए हुआ है, हमें उम्मीद है कि अंशू एसजीएफआई में अच्छा प्रदर्शन करेगी और खेलो इंडिया के लिए चयनित होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने अंशु कुशवाहा को बधाई दी और कहा कि इसी तरह पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में आत्मविश्वास, अनुशासन व कर्तव्यों के साथ भाग लेते रहो और अपने माता-पिता, विद्यालय व देश का नाम रोशन करते रहो।