
सादाबाद 15 जनवरी । सलेमपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक गुड्डू चौधरी और सहपऊ ब्लॉक प्रमुख चौधरी रामकिशन सिंह ने फीता काटकर किया। यह टूर्नामेंट लगभग 15 दिनों तक चलेगा और इसमें 16-16 ओवरों के मैच खेले जाएंगे। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि रवि पहलवान ने बताया कि प्रतिदिन लीग चरण के दो मैच आयोजित किए जाएंगे। विजेता टीम को अगले दौर में प्रवेश मिलेगा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप सिंह गुड्डू चौधरी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक हैं। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। ब्लॉक प्रमुख चौधरी रामकिशन सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल और टूर्नामेंट लगातार आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि ग्रामीण परिवेश में मौजूद प्रतिभाओं को मंच मिल सके। उद्घाटन समारोह से पहले, विधायक प्रदीप सिंह गुड्डू चौधरी और ब्लॉक प्रमुख चौधरी रामकिशन सिंह का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा साफा बांध और माला पहनाकर सम्मान किया गया। टूर्नामेंट का पहला मैच मीतई और गढ़ी एवरन की टीमों के बीच खेला गया। इसमें मीतई की टीम ने गढ़ी एवरन को 90 रनों से पराजित किया।

















