अलीगढ़ 05 मई । मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर करम हुसैन विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल हुए। प्रो. करम हुसैन ने “एकीकृत फसल प्रणाली” विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि किस प्रकार सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग कर मुर्गी पालन, पशुपालन, जैविक खेती, फसल उत्पादन और मछली पालन को एकीकृत रूप में अपनाकर किसान बाजार पर निर्भरता कम कर सकते हैं और अधिक लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेती की ऐसी तकनीकें अपनाई जाएं, जिससे भविष्य की पीढ़ियां भी प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने की, जिन्होंने अतिथि का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मयंक प्रताप ने किया और प्रो. वेदरतन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. आकांक्षा सिंह, डा. संजय सिंह, डा. पवन कुमार सिंह, डा. विपिन कुमार, डा. प्रत्यक्ष पांडेय, डा. कृष्ण कुमार पटेल और डा. रोशन लाल सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।