हाथरस 02 अगस्त । शहर के सिटी स्टेशन के सामने स्थित खेतान नेत्र चिकित्सालय (चैरिटेबल) नेत्र रोगियों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। अस्पताल की नई बिल्डिंग और अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन समारोह आज संपन्न हुआ। इस नई बिल्डिंग के उद्घाटन एवं पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर द्वारा किया गया। खेतान नेत्र चिकित्सालय, जो वर्षों से जनसेवा में समर्पित रहा है, अब और अधिक उन्नत तकनीकों के साथ मरीजों को सेवा प्रदान करेगा। नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक जांच मशीनें, ऑपरेशन थियेटर और मरीजों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। चिकित्सालय प्रबंधन ने बताया कि यह विस्तार समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है, विशेषकर गरीब और वंचित लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा।













