सिकंदराराऊ 06 सितंबर । आज जनपद हाथरस की विधानसभा सिकंदराराऊ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन अम्बेडकर पार्क, पुरदिलनगर में किया गया। इस बैठक में मुख्य बिंदु रहा कि भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी पुरदिलनगर के अध्यक्ष ने अपनी पूरी कमेटी के साथ आजाद समाज पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। जिला अध्यक्ष राजकपूर ने पटका पहनाकर और माल्यार्पण कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बैठक के मुख्य अतिथि व पदाधिकारी
बैठक में मुख्य मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल विक्रम सिंह जाटव, विशिष्ट अतिथि – बाबूजी विजेंद्र सिंह विक्रम, जिला प्रभारी – रतन एडवोकेट, जिला कार्यकारिणी सदस्य – मोनू गौतम, राजवीर बघेल, जिला संयोजक भाईचारा – देवेंद्र बघेल एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष – देवेश चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष – पवन कुमार इंजीनियर, वाम सैफ की जिला संयोजक ललिता देवी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), सेक्टर अध्यक्ष – संजीव माहौर, समर सिंह आजाद सहित कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सदस्यता ग्रहण करने वाले पदाधिकारी
- संयोजक – मुकुल जी
- नगर अध्यक्ष – सैफ खान
- महासचिव – अंशुल जी
- सचिव – नहार सिंह, इमरान जी, मोनू जी, मनोज जी
- उपाध्यक्ष – मोहन जी, अजय जी, आयुष जी, प्रदीप (राजू) जी
सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वे बहनजी माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी तथा बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और बहनजी के नेतृत्व पर अपना विश्वास जताते हैं। सभा के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जय भीम – जय भारत, बाबा साहेब अमर रहें, मान्यवर कांशीराम अमर रहें, बहुजन समाज पार्टी ज़िंदाबाद, बहन कु. मायावती जी ज़िंदाबाद के नारे लगाए।