हाथरस 30 अगस्त । मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत दिनांक 29 अगस्त को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हाथरस के सभागार में भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.महाभारत सिंह, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय थे। तथा अन्य अतिथियों अमित चतुर्वेदी बैंकिंग अधिकारी केनरा बैंक, श्याम बाबू शुक्ला परियोजना, केन्द्रीय विद्यालय अध्यापक श्री पवन जैन, केन्द्रीय विद्यालय अध्यापक श्री हरिलाल सिंह थे। सभी अतिथियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने पटका, बैज व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री मनीष कुमार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। तथा वक्ताओं द्वारा फ्लैक्सिप योजनाओं जिसमें आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना, कौशल विकास, पंचायती राज, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व महिला सशक्तिकरण के साथ साथ एक पेड़ मां के नाम, नशामुक्ति व एड्स जागरूकता विषय पर चर्चा की गई। सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट व कार्यक्रम का संचालन लेखाकार सह कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा द्वारा किया गया।