
हाथरस 21 दिसंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई निवासी एक युवक को आज सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध हालत में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। यहां पर पहुंची पुलिस ने युवक के बारे में डॉक्टर ने जानकारी ली तो डॉक्टर ने उनको बताया कि युवक को गोली नहीं लगी है, किसी अन्य वस्तु से लगी चोट से घायल हुआ है। रही बात रेफर किए जाने की तो उसे एहतियात के तौर पर रेफर किया गया था, क्योंकि परिवार के लोग उसको गोली लगने की बात कह रहे थे।














