हाथरस 30 जून । पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में आज एक सादा किंतु गरिमामय समारोह के माध्यम से पुलिस अधीक्षकचिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पांच पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी अपराध श्यामवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी हैं
- उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस राजकुमार
- उप निरीक्षक नागरिक पुलिस शिशुपाल
- उप निरीक्षक नागरिक पुलिस हरिओम
- फायरमैन कान्ती प्रसाद शर्मा
- सफाईकर्मी होरीलाल
इन सभी कर्मियों ने पुलिस विभाग में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए सेवा की, जिसके लिए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए, वहीं पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा विभाग को दिए गए अमूल्य योगदान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग उनके इस योगदान को सदैव स्मरण रखेगा। साथ ही आश्वस्त किया कि भविष्य में भी यदि कोई व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या हो, तो वे बेहिचक संपर्क कर सकते हैं, विभाग उनकी हर संभव मदद करेगा। एसपी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को भविष्य में भी स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन जीने की प्रेरणा दी और कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग से जुड़े रहें एवं समाज में प्रेरणास्रोत की भूमिका निभाएं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके परिजनों के आगमन पर भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।