
हाथरस 03 दिसंबर । शारदा यूनिवर्सिटी आगरा के प्रांगण में “धर्म विजय यात्रा” का भव्य स्वागत एवं आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर शृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य, अनंत विभूषित श्री श्री विधुशेखर भारती महास्वामी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस विजय यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को सनातन संस्कृति और धर्म से जोड़ना है। अपने उद्बोधन में महास्वामी जी ने भारतीय संस्कृति, वेदों और सनातन संस्कृति की मूल जड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को धर्म के मार्ग पर चलने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का संदेश दिया। शारदा यूनिवर्सिटी आगरा के कुलाधिपति (Chancellor) श्री पी.के. गुप्ता जी ने युवाओं को उनकी भारतीय जड़ों से जोड़ने की महत्ता पर जोर दिया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन ने महास्वामी जी का औपचारिक स्वागत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली’ (Indian Knowledge System) के अंतर्गत की जा रही विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों, संकाय और स्टाफ सदस्यों के लिए यह अत्यंत हर्ष और सौभाग्य का विषय है कि उन्हें सनातन धर्म के ऐसे महान ध्वजवाहक का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी विशेष रूप से लखनऊ से महास्वामी जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह समय हमारे सनातन धर्म को मजबूत करने का है और उन्होंने इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के बारे में भी बताया। आगरा नगर निगम की महापौर हेमलता दिवाकर भी इस यात्रा का हिस्सा रहीं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया, श्री कीर्ति जी, अनम गुप्ता जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभिन्न स्वयंसेवकों ने भाग लिया और महास्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम के संयोजक प्रो. (डॉ.) स्वामीनाथन ने इस आयोजन का अथक समन्वय और निष्पादन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न डीन और निदेशक उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता और प्रशांत गुप्ता (सीईओ शारदा ग्रुप) जी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की।










