हाथरस 13 अगस्त । जनपद के प्रमुख साहित्यकार और समाजसेवी स्व. सुरेश चंद्र आँधीवाल की पुण्यतिथि पर आँधीवाल पैलेस में श्रीमती विमलेश सुरेश आँधीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेला श्री दाऊजी महाराज के थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकान्त शर्मा एवं निरीक्षक क्राइम ब्रांच ललित त्यागी मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता प्रख्यात कवि रसराज हाथरसी ने की। विचारगोष्ठी में जीवनलाल शर्मा, जे.पी. तिवारी, कवि प्रदीप पंडित, कवि उपेंद्र झा, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, मंजू शर्मा, कृष्णकान्त ब्रह्मचारी, कमल पोद्दार, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पूर्व सभासद शिवकुमार वार्ष्णेय सहित कई गणमान्य नागरिकों ने कविता व सामाजिक वक्तव्य के माध्यम से स्व. आँधीवाल को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया तथा आभार राजीव आँधीवाल ने व्यक्त किया। आयोजन का संयोजन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट ने किया।