हाथरस 08 मई । काँग्रेस पार्टी द्वारा संविधान बचाओ यात्रा के तहत एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की संयुक्त अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय और शहराध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने की। सभा का संचालन जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चन्द्रा द्वारा किया गया। इस सभा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ काँग्रेस नेता और पूर्व विधायक सादाबाद, डॉ. अनिल चौधरी रहे। उन्होंने काँग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अपने सुझाव देते हुए कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जल्द तैयार करेगी ताकि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंका जा सके।
शहराध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने संगठन में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की और 65 प्रतिशत युवाओं को पार्टी में शामिल करने की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं, दलितों और अनुभवी सीनियर काँग्रेसजनों को बेहतर सम्मान देने का भी आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि नई ऊर्जावान काँग्रेस का सृजन किया जाएगा, जो पार्टी की दिशा को नई दिशा देगी।
सभा में कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे, जिनमें पंडित ऋषि कौशिक, अवधेश बख्शी, संजीव आँधीवाल, अजीत गोस्वामी, गिर्राज सिंह गहलोत, सत्यप्रकाश शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, विपिन अग्निहोत्री, सुमित चौधरी, गोविन्द चतुर्वेदी, डॉ. प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा, प्रवीन शर्मा, शांतनु कुमार, श्री कृष्ण एडवोकेट, हरेन्द्र गुप्ता, शाहिद कुरैशी, ठा कपिल सिंह, मथुरा प्रसाद, जैनुद्दीन जैन, किशन गौतम, रोहित, करन कुशवाह, अमन सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक बाबू, विकास सिंह और अन्य काँग्रेस जन शामिल थे।