
हाथरस 23 जुलाई । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना अन्तर्गत नैपियर घास की जड़ें/रूट स्लिप निःशुल्क उपलब्ध कराने की योजना संचालित की जा रही है। योजना का उद्देश्य पशुओं के लिए पोषक चारे की उपलब्धता बढ़ाना है। इस योजना का लाभ वे पंजीकृत गौशाला/गौ आश्रय स्थल/इच्छुक कृषक/पशुपालक/गैर-सरकारी संस्था उठा सकते हैं जिनके पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर सिंचित भूमि उपलब्ध है और आवागमन सुगम हो।
लाभार्थी चयन में प्राथमिकता इनको दी जायेगी
- पंजीकृत गौशालाएं व अस्थायी गौ आश्रय स्थल
- चारागाह की सिंचित भूमि वाली ग्राम पंचायतें
- अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषक
- महिला मुखिया परिवार
योजना के तहत प्रथम वर्ष में नैपियर घास की जड़ें निःशुल्क दी जाएंगी। लाभार्थी को अगले वर्ष प्राप्त जड़ों की दोगुनी संख्या विभाग को लौटानी होगी। 0.2 हेक्टेयर भूमि हेतु ₹20,000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दो किश्तों में दिया जाएगा। लाभार्थियों को तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा। नैपियर घास की जड़ें विभागीय पशुधन प्रक्षेत्रों पर तैयार कर लाभार्थियों को वितरित की जाएंगी। साथ ही तहसील स्तर पर सीड बैंक भी बनाए जाएंगे।