Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 04 अगस्त । प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इंवेस्टर्स समिट के तहत हाथरस जनपद में उद्योग स्थापना को लेकर गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। लगभग दो वर्ष पूर्व आयोजित समिट में जनपद के 240 उद्यमियों द्वारा करीब 1700 करोड़ रुपये निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से 50 उद्यमियों ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के साथ इकाई स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।

50 उद्यमी जमीन लेकर काम शुरू कर चुके, 31 प्रस्ताव प्रगति पर

जिला उद्योग केंद्र और उद्योग मित्र सौरभ कुमार के प्रयासों से अब तक 50 से अधिक उद्योग अपने स्थापना के चरण में पहुंच चुके हैं।

  • 7 उद्यमियों ने जमीन ले ली है
  • 17 उद्यमी फाइल प्रक्रिया में हैं
  • 3 उद्यमी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में हैं
  • 2 इकाइयां अलीगढ़ शिफ्ट हो गई हैं
  • 1 प्रस्ताव यीडा क्षेत्र में आता है
  • 1 उद्यमी ने काम शुरू करने की तैयारी कर दी है

11 उद्यमियों ने जताई असमर्थता, 55 से संपर्क नहीं

हालांकि, 11 उद्यमियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में वे उद्योग लगाने की स्थिति में नहीं हैं, जबकि 55 उद्यमियों से संपर्क किया जाना अभी बाकी है। जिला उद्योग केंद्र उन्हें जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। अगर सभी प्रस्तावित इकाइयां स्थापित होती हैं तो अनुमानित 1378 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रशासन का मानना है कि इससे जिले के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

डीएम राहुल पांडेय ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट में कई उद्यमी कई प्रस्ताव देते हैं। उनमें से जो इकाइयां ज़मीन से जुड़कर कार्य शुरू करती हैं, हम उन्हीं पर फोकस करते हैं। शेष से संपर्क किया जा रहा है, ताकि यथासंभव उन्हें भी उद्योग स्थापना के लिए प्रेरित किया जा सके। उद्योग स्थापना को लेकर सरकार द्वारा सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम शुरू किया गया है, साथ ही ‘उद्योग मित्र’ की तैनाती से उद्यमियों को मार्गदर्शन व सहूलियत मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page