हाथरस 13 जुलाई । आज जिला खेल कार्यालय द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जूनियर आयु वर्ग के बालकों हेतु जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पूर्ति अधिकारी श्री ध्रुव सिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में कुल 63 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसे 10 विभिन्न भार वर्गों में संपन्न कराया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए। मुख्य अतिथियों का स्वागत काशी नरेश यादव (उप क्रीड़ा अधिकारी), अंसार हुसैन, सुजी यादव एवं वर्षा रानी द्वारा माल्यार्पण व पटका पहनाकर किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अभिषेक दूबे, ललीतेश शर्मा, विपिन चौधरी, प्रवीण कुमार, मनोज राणा, पूजा राणा, आकाश यादव, अनिष यादव, प्रद्युम्न, वर्षा रानी आदि का योगदान रहा। आयोजन का संचालन सुजी यादव द्वारा उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर स्मृता सिंह, सीमा सागर, चांदनी, जितेन्द्र वियोगी आदि गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखे और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम (प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान)
-
50 किग्रा वर्ग: आदित्य राणा, साकिर, अरुण
-
55 किग्रा वर्ग: जतिन राणा, निशांत, हिमांशु
-
61 किग्रा वर्ग: अरुण यादव, साहिल, प्रशांत
-
67 किग्रा वर्ग: प्रेम, आशिव खान, अनिकेत राणा
-
73 किग्रा वर्ग: बलराम, रजनीश, विशेष कुमार
-
81 किग्रा वर्ग: सौरभ, नैतिक, आदित्य
-
89 किग्रा वर्ग: अर्पित वर्मा, हरिश, करण
-
96 किग्रा वर्ग: मोहित, विनय, अभिषेक चौधरी
-
102 किग्रा वर्ग: तपन, देवजीत, आकाश कुमार
-
102 किग्रा से अधिक: आदित्य ठेनुआ, जयंत, पवन