गाजीपुर 23 जुलाई । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रसूलपुर हबीबुल्ला चट्टी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान झंडा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 नामजद और 30 से 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या है मामला?
घटना 20 जुलाई की शाम करीब 6 बजे की है। भाला गांव निवासी नीरज सिंह और अन्य ग्रामीण सावन महीने में कांवड़ यात्रा निकाल रहे थे। आरोप है कि जब यात्रा रसूलपुर हबीबुल्ला चट्टी पर पहुँची और श्रद्धालु सरकारी खंभे पर परंपरागत झंडा लगाने लगे, तभी विवाद की स्थिति बन गई। नीरज सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, रसूलपुर हबीबुल्ला गांव के नसीम, चांद मोहम्मद, सरताज, शेख मोहम्मद, शेर मोहम्मद, मोसीन रज़ा, अकबर अली, मोहम्मद वैश, बरकत अली, दानिश अंसारी, शाजिद, अबरार, खुर्शीद समेत 30-40 अन्य लोग लाठी, गड़ासा, भाला, बल्लम जैसे हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज कर हमला कर दिया। हमले में कई लोगों को चोटें आईं, जबकि भाला गांव की महिला देवली बेहोश हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
इस संबंध में नोनहरा थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक मोहम्मद वैश, अकबर अली, मोहसिन रज़ा, दानिश अंसारी, खुर्शीद और बरकत अली को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
स्थानीय स्थिति और सतर्कता
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।