कोटा 22 अप्रैल । राजस्थान के कोटा शहर में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी स्थित एक हॉस्टल की है, जहां 18 वर्षीय छात्र ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। मृतक छात्र बिहार का निवासी था और कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी सुबह करीब 6 बजे मिली जब छात्र की बहन को उसका मैसेज मिला, जिसके बाद उसने हॉस्टल संचालक को जानकारी दी। गेट खटखटाने पर भी छात्र ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तब छात्र को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया।
छात्र का भावुक सुसाइड नोट:
छात्र ने सुसाइड से पहले एक नोट छोड़ा, जिसमें उसने लिखा:
“मां-पापा, मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है… ना ही नीट पेपर की वजह से… मेरा और मेरे परिवार का नाम या फोटो मीडिया में नहीं आना चाहिए। सॉरी… आप हमेशा खुश रहना, मेरा चेहरा आपके सिवा कोई और न देखे।”
कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि छात्र पिछले एक वर्ष से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था और परीक्षा के बाद अपने घर लौटने की योजना बना रहा था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।