हाथरस 08 अक्टूबर । जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किए जाने की संभावना है, जिनके माध्यम से 10,655 से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस रोजगार महाकुंभ में युवाओं को न केवल देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान जैसे विदेशी देशों की कंपनियों में भी चयनित होने का अवसर प्राप्त होगा। भर्ती में कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हेवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर तथा कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शामिल किए गए हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 24 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार 769 रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सेवायोजन विभाग ने ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा हेतु rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल विकसित किया है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए अपने पंजीकरण को समय रहते उक्त पोर्टल पर सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें।