Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 26 जुलाई । विकासखंड क्षेत्र के गांव कमसारा के जलाशय तालाब से भिंतर के रास्ते होते हुए पटना पक्षी बिहार के लिए जा रहे नाला की साफ सफाई का कार्य नही होने के कारण कानऊ के ग्रामीण काश्तकारों की पांच सौ बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई। धान की फसल के खेत कृषि भूखंड परिसर में नाले का पानी ओवर फ्लो होने के बाद शनिवार को भी भरा हुआ ज्यों का त्यों दिखाई दिया।ग्रामीण काश्तकार किसानों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को राजस्व विभाग के कर्मचारियो हल्का लेखपाल के द्वारा मौके पर गांव कानऊ पहुंचकर मुआयना कर जलभराव होने से नष्ट हुई धान की फसल की वीडियो व छायाचित्र फोटोग्राफी की। गांव कानऊ के काश्तकार जितेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, डोरीलाल ग्राम पंचायत सदस्य,उत्तम कुमार, कमल सिंह, पूर्व अनुदेशक, तिलक सिंह, भंवरपाल सिंह ने बताया कि कमसारा के जलाशय यानि तालाब से एक नाला भिंतर कानऊ होते हुए पटना पक्षी बिहार के जलाशय के लिए जा रहा है। इसी नाले की साफ सफाई नही होने की वजह से हम सभी काश्तकार किसानों के द्वारा लाखों रूपए की लागत से तैयार कर धान की फसल की रोपाई कर धान की पैदावार करने के लिए अपने अपने कृषि भूखंड परिक्षेत्र खेतों में की थी।

छह दिन पहले नाला की साफ सफाई नही हो पाने के कारण नाला ओवर फ्लो हो गया, जिससे रात्रि ही रात्रि में उनके कृषि भूखंड परिक्षेत्र खेतों में धान की फसल की पैदावार होने से पहले ही पूरी फसल पर नाले के ओवर फ्लो होने के कारण ग्रहण लग गया।नाले के ओवर फ्लो होने के बाद सभी किसानों के द्वारा कई बार जिम्मेदारों को सूचित भी किया गया था।बृहपतिवार को तहसील सिकन्द्राराऊ पहुंचकर उपजिलाधिकारी न्यायायिक शुभेन्द्रु कुमार से शिकायत किए जाने के बाद शुक्रवार को तहसील सिकन्द्राराऊ के तहसील स्तर के राजस्व कर्मियो हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर मौका मुआयना कर अपने मोबाइल स्मार्ट एड्रांयड फोन के कैमरा में फसल के जलमग्नन होकर नष्ट हो जाने की वीडियो छायाचित्र फोटोग्राफी कर काश्तकारों से जानकारी की।

पीडित काश्तकारों ने बताया कि अभी तक नाले की पानी ओवर फ्लो होने के बाद भी नाले की साफ सफाई कराए जाने का कार्य प्रारंभ नही कराया गया है।किसानो ने कहा कि उनकी धान की फसल की पैदावार तो इस सीजन की इस बार नाले से निकले ओवर जल के कारण जलमग्न होने की वजह से नष्ट हो ही गई। कम से कम नाले की साफ सफाई हुई तो वह भविष्य आने वाले आगामी दिनो में अन्य किसी और फसल की पैदावार करने की तैयार खेतों से जल निकलने के लेपरांत खेतों के सूखने के उपरांत पलेवट कराए जाने का कार्य कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page