सिकंदराराऊ 04 अगस्त । जीटी रोड स्थित मोहल्ला लाला का नगला में एक बेकऱी फैक्ट्री में चोरी की वारदात उस समय विफल हो गई जब स्थानीय लोगों ने रात 10 बजे तीन युवकों को फैक्ट्री से चोरी की मोटरें ले जाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। फैक्ट्री मालिक राम प्रकाश यादव निवासी हुसैनपुर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवकों में सनी पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम नोरथा, सूरज पुत्र प्रताप सिंह निवासी नौरगावाद पूर्वी, जुगनू पुत्र राजकुमार निवासी नौरगाबाद पूर्वी शामिल हैं। तीनों के पास से मिक्सर मशीन और कटर मशीन की मोटर बरामद की गई है, जिन्हें वे एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर ले जा रहे थे।
एक आरोपी फरार
इस चोरी में शामिल चौथा युवक ललित पुत्र हरपाल निवासी नोरथा मौके से फरार हो गया। मौहल्लेवासियों की सतर्कता के चलते घटना टल गई और चोरी का सामान बरामद हो गया। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।