नई दिल्ली 14 अगस्त । ग्राहकों के विरोध के बाद ICICI बैंक ने अपने नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) की शर्तों में बदलाव किया है। बैंक ने शहरी क्षेत्रों में MAB की सीमा ₹50,000 से घटाकर ₹15,000 कर दी है। हाल ही में बैंक ने शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए MAB ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया था, जिसके बाद ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि, नई सीमा पहले से 5,000 रुपये अधिक है। अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नए खातों के लिए मिनिमम बैलेंस ₹25,000 से घटाकर ₹7,500 कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पुराने ग्राहकों के लिए यह सीमा ₹5,000 ही बनी रहेगी।
बदलाव के मुख्य बिंदु
- मेट्रो/शहरों में मिनिमम बैलेंस ₹15,000
- छोटे शहरों में मिनिमम बैलेंस ₹7,500
- ग्रामीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस ₹2,500
- नए खातों के लिए बदले गए नियम
गौरतलब है कि भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2020 में न्यूनतम शेष राशि का नियम पूरी तरह समाप्त कर दिया था। वहीं, अधिकांश बैंक न्यूनतम बैलेंस ₹2,000 से ₹10,000 के बीच रखते हैं। बैंकों द्वारा मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूलने का कारण एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, कस्टमर सपोर्ट, ऑफिस संचालन और स्टाफ वेतन जैसी सुविधाओं का संचालन और रखरखाव बताया जाता है।