हाथरस 09 जुलाई । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 जुलाई 2025 को आर्ट ऑफ लिविंग के सुप्रसिद्ध भजन गायक शुभम मित्तल हाथरस में एक भजन संध्या में प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम आर.डी. गर्ल्स कॉलेज, नवीपुर रोड, हाथरस में सायं 5:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शुभम मित्तल के मधुर भजनों के माध्यम से एक आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होगा। आयोजन का उद्देश्य गुरु के महत्व को समझाना और आत्मिक जागृति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन के लिए समस्त आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, हाथरस की ओर से श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।