Hamara Hathras

16/10/2024 7:41 pm

Latest News

सासनी 16 अक्टूबर । भारत विकास परिषद द्वारा सासनी के विभिन्न विद्यालयों में सम्पन्न कराई गई भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के मध्य मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, सासनी में किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में एस बी एस यूनियन पब्लिक स्कूल, सासनी एवं वरिष्ठ वर्ग में कन्या इंटर कॉलेज, सासनी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संजय सेंगर, प्रधानाचार्या पारुल सारस्वत, भारत विकास परिषद भारत को जानो प्रतियोगिता की प्रांतीय अध्यक्ष प्रज्ञा वार्ष्णेय, सासनी शाखा के अध्यक्ष डा विकास सिंह, सचिव अम्बुज जैन, निर्णायक मण्डल से शोभित जैन एवं आशीष भार्गव द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छवि चित्रों के समक्ष पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न मनोरंजक चरणों में से प्रथम चरण में सत्य—असत्य राउंड, द्वितीय चरण में निश्चित उत्तर राउंड तथा तृतीय राउंड में ध्वनि एवं दृश्य राउंड कराया गया जिसमें छात्र-छात्राओं से भारत के इतिहास,संस्कृति, धर्म, भूगोल राजनीति, खेल आदि के प्रश्न पूछे गए। इन सभी चरणों के उपरांत वरिष्ठ वर्ग में कन्या इण्टर कॉलेज सासनी की टीम से प्रिया चौधरी एवं निधि आदित्य अग्रवाल और अदिति अग्रवाल ने प्रथम स्थान, केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी की टीम से सूरज कुमार एवं अंश माहेश्वरी ने द्वितीय स्थान तथा सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल सासनी से प्रिया शर्मा एवं ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी से वंशिका चौधरी, पीहू शर्मा ने प्रथम स्थान, ज्ञान एकेडमी, सासनी से रूबी चौधरी, रूबी कुशवाहा ने द्वितीय स्थान तथा ओएमबी सासनी से वार्षिका सिंह एवं माधवी उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।

यह जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष डॉ विकास सिंह द्वारा बताया कि इस स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के 18 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया तथा दोनों वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय की टीम दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को प्रांतीय स्तर पर सासनी शाखा का नेतृत्व अलीगढ़ में करेंगी। प्रश्नोत्तरी का संचालन सचिव अम्बुज जैन एवं प्रज्ञा वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में शोभित जैन एवं आशीष भार्गव रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में अध्यक्ष डा विकास सिंह, सचिव अम्बुज जैन, मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय, महिला संयोजिका नीलम वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र कुशवाहा एवं सभी सदस्यों एवं विद्यालय के सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page