हाथरस 04 मई । अलीगढ़ रोड स्थित सांसद जन संवाद कार्यालय पर आज सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिक कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। सांसद अनूप प्रधान ने सभी नागरिकों से शिष्टाचार भेंट की तथा धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश भी दिए।सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार जन कल्याण और जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, और उनका प्रयास रहेगा कि हर नागरिक की समस्या का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान राजेश सिंह गुड्डू, अभिषेक शर्मा, दिव्य भरद्वाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।