हाथरस 30 अगस्त । मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में लगने वाले कुशवाहा समाज के शिविर का उद्घाटन हर्षकान्त कुशवाह चेयरमैन पुरदिलनगर तथा समाज प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा किया गया। आज से कुशवाह समाज के शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों चलेंगे। जिसमें मुख्य रूप से मेंहदी प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एक शाम राधा रानी के नाम, सुन्दरकाण्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, बुजुर्ग सम्मान, नेत्र परीक्षण, हनुमान चालीसा, वाद विवाद प्रतियोगिता, महिला सम्मेलन, टशन-ए-डांस, मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान, कवि सम्मेलन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बाल नृत्य प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि कार्यक्रम सुचारू रूप से होंगे। प्रत्येक वर्ष मेला श्री दाऊजी महाराज में कुशवाह समाज का शिविर लगाया जाता है जिसमें इस वर्ष रजनीश कुशवाह अध्यक्ष, निवर्तमान चेयरमैन मुरसान के नेतृत्व में और भी भव्य बनाए जाऐंगे। अध्यक्ष ने जनपद हाथरस की जनता व समाजसेवियों से अपील की कि समाज के शिविर में आकर शिविर की भव्यता बनाऐं। उक्त जानकारी कुशवाह क्षत्रिय संघ के मीडिया प्रभारी अमित कुशवाह, मेघानन्द कुशवाह के द्वारा दी गयी।