सादाबाद 25 जुलाई । जनपद हाथरस की सादाबाद पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 115 किलो गांजा बरामद किया है। इस बरामदगी की बाजार कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। कार्रवाई सादाबाद थाना अध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बताया कि काली रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में गांजा भरकर ले जाया जा रहा था। इस पर सादाबाद व मुरसान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगला बाबू गांव के पास वाहन को घेर लिया।सामने से आ रही मुरसान पुलिस की टीम के कारण वाहन चालक और तस्कर भाग नहीं सके। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें से 1.15 कुंतल (115 किलो) गांजा बरामद हुआ।
सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था। तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है।